लव लेटर छोटा बड़ा हो सकता है। एक पेज का या 4 पेज का भी हो सकता है । बस सामने वाले को लव लेटर पढ़कर ऐसा लगना चाहिए की हमने अपना सारा दिल उसके सामने खोल कर रख दिया है । आगे आपको लव लेटर के कुछ सैंपल दिए जा रहे ।
जिसके लिए लव लेटर लिख रहे है उसे जब हमारी बात कम होती है तब ।
मुझे अपने दिल की एक खास बात आज तुमसे करनी है । मैं जब भी तुमको देखता हूं मुझे एक अलग ही सुकून मिलता है । दिन रात में तुम्हारे बारे में सोचता रहता हूं । जब तुम सामने होती हो तो तुम्हें देखने के बहाने ढूंढता रहता हूं और जब तुम आंखों से ओझल होती हो तो बस तुम्हारे ही ख्याल मन में आते हैं । वैसे तो ज्यादा बात नहीं कर पाता मैं तुमसे पर आज अपने दिल का हाल तुम्हें बता रहा हूं । इस खत में, मैं जो भी तुम्हारे लिए फील करता हूं वह कह रहा हूं।
ना जाने कब और कैसे मैं तुमसे प्यार करने लगा और तुम्हारे प्यार में दीवाना हो गया हूं ।
तुम सादगी में भी इतनी खूबसूरत लगती हो जितना कोई और श्रंगार करके भी नहीं लगता और तुम्हारी खूबसूरती से भी निश्चल तुम्हारा दिल है । मुझे तुम्हारी हर एक बात से प्यार हो गया है ।
जब तुम सुबह मिलती हो तो ऐसा लगता है मानो मेरा सपना मेरे सामने आकर खड़ा हो गया कोई इतना क्यूट कैसे लग सकता है। तुमसे बस इतना ही कहना है कि मैं तुमसे बेइंतहा मोहब्बत करने लगा हूं ।
I love you so mach Jaaan
तुम्हारे जवाब का मुझे बेसबरी से इंतजार है।
read more –
जब आप अपनी फ्रैंड से प्यार करने लगते है ।
आज मुझे तुमसे कुछ जरूरी बात करनी है। वैसे तो मैं मजाक में कई बार तुमसे कह चुका हूं पर आज सच में तुमसे अपनी लाइफ की सबसे जरूरी बात करनी है ।
मुझे आज भी वह पहली मुलाकात याद है जब हम पहली बार मिले और दोस्त बने । तुम्हारा वह क्यूट सा फेस मेरे दिल में तभी घर कर गया था और तुम्हारे साथ पता ही नहीं चला कब इतना वक्त गुजर गया।
जब भी तुम्हारे साथ रहता हूं तो वक्त ऐसे भागता है जैसे 1 साल मिनटों में निकल गया हो और जब तुम नहीं होती तो एक घंटा ऐसा लगता है जैसे 1 साल का हो गया है ।
वैसे तो हम बहुत अच्छे दोस्त हैं पर मैं तुमसे बहुत ज्यादा प्यार करने लगा हूं । जो भी में यह फील कर रहा हूं आज तक ऐसा कभी फील नहीं हुआ ।
तुम्हारे साथ रहता हूं तो ऐसा लगता है जैसे सपनों की दुनिया में आ गया हूं । मुझे जो पसंद भी ना हो वह तुम्हारे साथ अच्छा लगने लगता है ।
मैं तुम्हारे हर सुख दुख में साथ निभाना चाहता हूं । तुम्हारे साथ जवानी से बुढ़ापा देखना चाहता हूं। हर पल जिंदगी का बस तुम्हारे साथ बिताना चाहता हूं ।
मैं यह वादा तो नहीं कर सकता कि मेरे रहते हुए कोई मुसीबत नहीं आएगी पर यह जरूर कह सकता हूं कि उस मुसीबत में तुम कभी अकेले नहीं रहोगे।
मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगा। दिल की गहराइयों से मैं तुमसे प्यार करता हूं और ज्यादा कुछ नहीं कहना बस इतना ही आई लव यू सो मच ।
और क्या हो रहा है आज तुमसे मुझे खुलकर कुछ बात करनी है जो अबतक मैं सामने तुमसे नहीं कर पाया वह इस खत में लिख रहा हूं वैसे तो मैं बहुत कम बोलता हूं पर यह तुमको बताना बहुत जरूरी है ।
जब भी हम मिलते हैं तुम कितनी सुंदर , प्यारी ,मासूम लगती हो मैं कह नहीं सकता । मैंने इतना क्यूट आज तक किसी को नहीं देखा ,मेरे लिए तुम दुनिया की सबसे सुंदर लड़की हो ,बिन तुम्हारे जीना मेरे लिए नामुमकिन है , एक बार के लिए मैं बिना सांस लिए जी भी लू पर तुम से अलग होकर मैं नहीं जी सकता।
जब मैंने तुम्हें पहली बार देखा तब से लेकर आज तक का समय जो मैंने तुम्हारे साथ बिताया है मेरी जिंदगी का सबसे हसीन वक्त है।
मैं कितनी भी टेंशन या परेशानी में रहो तुम्हारी फोटो या चेहरा देखने से ही मेरा मूड ठीक हो जाता है ।
जब तुम अपने बालों को कान के पीछे करती हो तब मेरा दिल जोर से धड़कने लगता है ऐसा लगता है काश यह पल कभी गुजरे न , बस इसी पल में सारी जिंदगी गुजर जाए ।
तुमको हमेशा मुझसे शिकायत रही है की मैं तुम्हारी कभी तारीफ नहीं करता यह खत तारीफ के लिए नहीं है यह खत तो मैंने अपने सच्चे प्यार को तुम तक पहुंचाने के लिए लिखा है। इसी तरह तुम हमेशा मेरे साथ रहना जीवन के अंतिम समय तक मैं बस तुमसे प्यार करना चाहता हूं बस और कुछ नहीं ।आई लव यू सो मच मेरी जान |
दोस्तों अगर आप हमारी लेटेस्ट पोस्ट को सबसे पहले पड़ना चाहते है तो आप हमारे ग्रुप में जुड़ सकते है। हमें ज्वाइन करने के लिए यहाँ क्लिक करे….join telegram group